यूपी गाजीपुर। जहां भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज अम्बेडकर उद्यान लंका पर डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा (जिलाध्यक्ष) ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के खिलाफ नारे लिखे तख्तिया लेकर, काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता और कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के बैनर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करते हुए , उनके आधे चेहरे को काटकर आधा चेहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव का जोड़ कर बनाए गए बैनर का विरोध कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा (जिलाध्यक्ष) ओमप्रकाश राय ने भारी संख्या में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश यादव और सपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए , इस कृत्य की भर्त्सना किया और कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा बाबा साहब के चित्र के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। इस धरना व प्रदर्शन मे जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, विधान परिषद सदस्य प्रतिनीधी डा प्रदीप पाठक, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे। देखे गाजीपुर से सुजीत सुमार सिंह की रिपोर्ट 151164525
बाईट - डा. संगीता बलवंत (सांसद) राज्य सभा उत्तर प्रदेश ।
बाईट - ओमप्रकाश राय (जिलाध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टी गाज़ीपुर ।
2025043018364543411414.mp4
20250430183646824624310.mp4
20250430183722589764308.mp4
20250430183859784610253.mp4 संगीता बलवंत
20250430183907556627051.mp4 ओमप्रकाश राय
