मध्य प्रदेश भिंड। लहार नगर में नवीन कानून प्रावधानों की जानकारी के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन में लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया,कार्यशाला के आयोजन में लहार अनुभाग के सभी थाना प्रभारीयो ओर विवेचक सामिल हुए,कार्यशाला के आयोजन में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी(ADPO)मनोज गुप्ता और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा सभी विवेचकों को भारतीय न्याय संहिता(BNS),भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियमो के नए प्रावधानों की जानकारी दी गई। देखे भिंड से कुंवर सिंह की रिपोर्ट 151186553
20250430183352524528852.mp4
20250430183404961478617.mp4
