गाजीपुर । जहां अंधऊ में स्थित पावर हाउस के बगल में आज दिन बुधवार को फोकस प्वाइंट अकैडमी का उद्घाटन किया गया । जिसकी मुख्य अतिथि निर्मला देवी ( ब्रह्माकुमारी ) एवं विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार यादव ( खंड शिक्षा अधिकारी ) सदर द्वारा फीता काटकर किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रवेश द्वार पर नारियल फोड़ते हुए, दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि फोकस प्वाइंट अकैडमी के बैनर तले गरीब तपके बच्चे एवं बच्चियों की भविष्य के लिए समस्त विभाग की तैयारियां कराने की सुविधा उपलब्ध है । इस अकादमी से गरीब बच्चों की सुविधा के लिए न्यूनतम फीस लेने की व्यवस्था के साथ-साथ अच्छी सुविधा मुहैया करना है । जबकि रविवार के दिन होने वाले टेस्ट में अच्छा अंक वाले बच्चों को 90% छूट मिलेगा । इस तरीके की कई ऐसे सुविधाजनक यह फोकस प्वाइंट अकैडमी की सुविधा उपलब्ध है । इस मौके पर (कांग्रेस नेता) मारकंडेय सिंह , कुसुम तिवारी , अजय आनंद , अच्छेलाल , (समाजसेवी) विवेकानंद पांडेय , मिस्टर के डी द्विवेदी सहित संस्थापक रामप्रसाद गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे । रिपोर्टर - सुजीत कुमार सिंह 151164525
