फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गाजियाबाद। पुलिस थानों में आने वालों से विनम्रता से पेश आने और व्यवहार में सुधार को लेकर जारी की गई शिष्टाचार संवाद नीति का असर थानों में दिख रहा है।
पुलिसकर्मियों ने टॉफी और चॉकलेट दी
वहीं, मंगलवार को पुलिस थानों में पुलिसकर्मियों का व्यवहार बदला हुआ नजर आया। कविनगर थाने में थाना प्रभारी ने अपनी टेबल पर टाफी का डिब्बा लाकर रख दिया है। सिहानी गेट थाने में एक फरियादी के साथ आए बच्चे को पुलिसकर्मियों ने टॉफी और चॉकलेट दी। पुलिसकर्मी भी आपस में बात करते दिखे कि लोगों से किस तरह बात करनी है इसका भी अभ्यास करना पड़ेगा।
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हापुड़ रोड स्थित पुलिस ऑफिस में फरियादी कुर्सी पर बैठे दिखे। फरियादियों के लिए पंखे भी लगे हुए हैं। अपनी शिकायत डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताकर आयुक्त से फरियादियों की लगातार मुलाकात कराई जा रही थी।
शालीनता से पेश आने का दिया निर्देश
कविनगर थाने में थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने अपनी टेबल पर टॉफी का डिब्बा रख दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि सुबह से कोई बच्चा नहीं आया। किसी फरियादी के साथ बच्चा आने पर टॉफी दी जाएगी। स्टाफ को भी लाेगों से शालीनता से पेश आने का निर्देश दिया गया है। सिहानी गेट थाने में आगंतुक डेस्क पर एक बच्चे को टॉफी और चॉकलेट पुलिसकर्मियों ने दी। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
