फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज। विगत कई वर्षों की भांति इस बर्ष भी बढवारी परशुराम मंदिर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया इसी क्रम में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर कोराव सहित मेजा माडा तथा पूरे जिले से ब्राह्मण समाज पहूचने लगे जो कोराव ब्लाक मूख्यालय से रैली का रुप बन गया और कोराव बाजार में जय परशुराम के नारे से पूरा बाजार गूजायमान हो गया तथा मंदिर पर ब्राह्मणों ने जन सभा भी किया जनसभा को सम्बोधित करते हुए मूख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अपर महाधिवक्ता अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव धर्म का रक्षक रहा है और समाज का पथ प्रदर्शक रहा और भगवान परशुराम ने एक अन्यायी राजा का सर्वनाश कर धर्म की स्थापना किया ब्राह्मण समाज वसूधैव कूटूम्बकं को मानने वाला समाज हैं लेकिन सभी महापूरुषो के जयंती पर अवकाश होता है इल लिए भगवान परशुराम के जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करें सरकार वहीं विशिष्ट अतिथि इन्द्रदेव शुक्ला राजू शुक्ला बाबा तिवारी सुशील मिश्रा तूलसी दास तिवारी बाबा ओझा किसान नेता राजेश पाण्डेय बबूआन दिवेदी पार्षद सोनू पाठक अभिषेक तिवारी मिथिलेश शुक्ला सहित तमाम वक्ताओं ने भगवान के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए ब्राह्मण एकता पर जम कर गर्जे आयोजन कर रहे जिलापंचायत सदस्य पिन्टू चौबे ने आये हूऐ अतिथियों का स्वागत करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के बिप्र समाज का आभार प्रकट किया कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू शूक्ला तथा संचालन प्रमोद मिश्रा पयासी ने पयासी ने आए हुए विप्र जनों का हार्दिक स्वागत अभिनंदनीय किया साथ ही हज़ारों की संख्या मे उपस्थित विप्र जनों का आभार जताया साथ ही कहा की आने वाले समय मे ये चिंगारी अंगारा बनेगी और अगले जन्मोत्सव कार्यक्रम में हर सड़क पर भारी भीड़ होगी तब जाकर कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा होगा साथ ही आयोजक राजू चौबे ने भी आए हुए सभी विप्र जनों का स्वागत किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाडी पति तिवारी एडवोकेट तूलसी दाष शूक्ला हरिकेश पाण्डेय कमलेश्वर तिवारी विपूल दूबे राजा पाण्डेय शन्तोश शूक्ला शशि दुबे अनिल मिश्रा सत्यम दुबे विनय तिवारी रामकृष्ण त्रिपाठी अनीता शुक्ला प्रभा दुबे संदीप दुबे नितिन मिश्रा बेदमूनी पाण्डेय रिकू तिवारी बिजयी पाण्डेय पप्पू शूक्ला शूभम मिश्रा शास्त्री आचार्य नाजु पांडेय शांता पंडित डाक्टर अनिल पांडेय आदि हज़ारों की संख्या में उपस्थित हुए। रिपोर्ट - मनोज शर्मा 151010475
