बिहार समस्तीपुर। खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड जंक्शन पर लालगाड़ी से एसीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इससे ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। इस दौरान कई लोगों को बिना टिकट के पकड़ा गया। इस दौरान बेटिकट यात्रा करने वालों में भय का माहौल रहा। बिना टिकट यात्रा करने वालों पर हुई कार्रवाई, जुर्माना वसूली के बाद छोड़ा। मौके पर आरपीएफ थानाध्यक्ष प्रभारी लालबाबू राम, एएसआई संजीत प्रसाद, चन्दन कुमार सिंह सहित आरपीएफ, जीआरपी व 15 टीटीई मौजूद थे। देखे समस्तीपुर से दिनेश पासवान की रिपोर्ट 151130247

20250430162927461318740.mp4
20250430162939961682807.mp4