फ़ास्ट न्यूज इंडिया यूपी बुलंदशहर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में तैनात जहांगीराबाद के गांव शेखूपुर निवासी सेना के जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। लोगों द्वारा उन्हें भाविनी श्रद्धांजलि दी गई। परिजनों का कहना है कि संदिग्ध हालत में जवान की मृत्यु हुई है और इसकी जांच होनी चाहिए।
जहांगीराबाद के गांव शेखूपुर रौरा निवासी चिराग चौधरी(30) पुत्र गुड्डू 5 वर्ष पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में चिराग की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर इलाके में चल रही थी। सेना की ओर से परिजनों को चिराग का स्विमिंग के दौरान हार्ट अटैक से देहांत होने की बात कही गई थी। परिजनों ने बताया कि सेना की ओर से फोन पर चिराग के सीने में दर्द उठने की बात कही। जिस पर उन्होंने वीडियो कॉल पर चिराग को दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल पर बात कराने से इनकार कर दिया। थोड़ी देर बाद दोबारा वहां से फोन आया कि चिराग की मृत्यु हो गई है। परिजनों का कहना है कि संदिग्ध हालत में चिराग की मृत्यु हुई है। मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं मंगलवार को चिराग का पार्थिव शरीर गांव लाया गया। उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। चिराग के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देखकर लोगों की आंखें नम हो गई। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। रिपोर्ट - सुनील कुमार 151044750
