फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा l जनपद इटावा के कस्बा भरथना में मिडिल स्कूल ग्राउंड में भगवान परशुराम जी की बड़े ही धूमधाम से भगवान परशुराम जी की निकाली गई शोभायात्रा, जिसमें भगवान परशुराम जी, राम सीता, एवं शिव पार्वती जी की झांकी निकाली गई l यात्रा में शामिल भक्तगण मनोज पोरवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, गोपाल दीक्षित मंदिर संरक्षक, आचार्य मुकेश दीक्षित, पिक्कू उस्मानी, एवं कई भक्तगण मौजूद रहे l रिपोर्ट - शिवम कुमार गोस्वामी 151161313
