यूपी प्रयागराज। थाना फूलपुर अंतर्गत ग्राम कटेहरी की रहने वाली इण्टर मीडिएट की छात्रा महक जायसवाल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड में 97.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला प्रयागराज सहित अपने माता पिता भाई बहन का नाम रोशन किया और आगे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कामयाबी मेरे अलावा मेरे माता-पिता को जाता है क्योंकि उन्होंने अपने सुख सुविधाओं को त्याग कर हमें पढ़ाया मोबाइल एवं घर के कामो से हमे दूर रखा जिससे हम मन लगाकर पढ़ाई कर सके, कोचिंग क्लास पढ़ने के सवाल पर भावुक होकर कहा घर में कुछ पैसो की दिक्कत की वजह से कोचिंग क्लास नही ले सके, और स्कूल से आने के बाद घर पर ही रह कर आठ से दस घंटे पढ़ाई करते थे आगे महक जायसवाल ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई। देखे प्रयागराज से शिवपति विश्वकर्मा की रिपोर्ट 151150349
2025042909292693170367.MP4
