फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
फिरोजाबाद के टूंडला में पुरानी खूनी रंजिश में कुछ लोगों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य की घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर व चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। परिजन और ग्रामीणों ने हत्यारोपियों के घर पर तोड़फोड़ की और फूंकने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने असफल कर दिया। वहीं शव को उठाने पर पुलिस की गाड़ी पर पत्थर और डंडे फेंके गए। पुलिस ने परिजन को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव मोहम्मदाबाद निवासी विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह (50) पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे। शनिवार सुबह करीब नौ बजे घर से दाढ़ी बनवाने के लिए बाइक से निकले थे। वह घर से मात्र कुछ कदम ही निकले थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे सुभाष के पुत्र और अन्य ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही पप्पू बाइक सहित गिर गए। मुकुल सहित सात आरोपियों ने उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। पप्पू कुशवाह की हत्या कर वहां से भाग गए। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। थाना पुलिस, सीओ मौके पर पहुंच गए। इस बीच पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो परिजन ने विरोध करते हुए पुलिस गाड़ी पर पत्थर और डंडे फेंकते हुए शव को छीन लिया। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। मृतक पप्पू कुशवाह के पुत्र प्रिंस ने मुकुल, रितिक, शिवम, अंकित निवासी मोहम्मदाबाद, लाल बहादुर निवासी गांव सहपऊ, हाथरस निवासी व दो अन्य सहित सात लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी सिटी के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।
