फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज । अमांपुर थाना क्षेत्र के सहावर रोड पर स्थित थरा चीतरा गांव के पास बाइक सवार भैंस से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 ऐंबुलेंस की सहायता से प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार राशिद पुत्र रफन निवासी सहावर बाइक से किसी कार्य से अमांपुर आ रहा था। जैसे ही वह थरा चीतरा गांव के पास पहुंचा तभी अचानक खेतों से निकलकर आई भैंस से उसकी बाइक टकरा गई।इससे उसका सन्तुलन बिगड़ा और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस UP 32 EG 4952 के इएमटी संजय सिंह और पायलट सुखवीर सिंह ने अपनी सूझबूझ से घायल मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर पहुंचे। डॉक्टर ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए 108 एबुंलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय कासगंज के लिए रेफर कर दिया। रिपोर्ट संजय सिंह 151110069
