यूपी गाजीपुर। जहां नए जिलाधिकारी अविनाश कुमार में आज दिन सोमवार को अपना पदभार संभालते ही अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। पहली बैठक के दौरान नए जिलाधिकारी का तेवर भी देखने को मिला। इस बैठक के दौरान अनुपस्थि अधिकारियों के खिलाफ शो कॉल नोटिस जारी किया है। जिसकी वजह से अधिकारियों और कर्मचारियों में हाड़कंप मचा हुआ है। मीडिया से बातचीत करने के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मामले की पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों का बोध कराते हुए , आम जनमानस के कार्यों को सुनना और उसका निस्तारण करना है। अगर कोई दिक्कत आती है, तो वो जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे। अगर कार्यों में शिथिलता बरती जाएगी तो कठोर कार्रवाई भी की जाएगी । वहीं उंन्होने ये भी बताया कि बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित थे,उनके खिलाफ शो कॉल नोटिस जारी किया गया है। वहीं नए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि आज जिला का पदभार संभाला गया है। प्रथमिकता के तौर पर शासन की मंशा अनुरूप सरकार की जितनी भी योजनाएं है, उसको धरातल पर उतारना मेरी पहली प्रथमिकता में होगी। साथ ही राजस्व के मामले में त्वरित कार्रवाई कर समय पर उनका निस्तारण कराकर आम जनमानस को लाभ पहुंचाना है। इसके अलावा जनसुवाई में आमजनमानस की शिकायत की सुनवाई के साथ समयान्तर्गत निस्तारण करना। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में कार्यभार संभाला । इस दौरान विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे । इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अविनाश कुमार, बाराबंकी और हरदोई जिलों के डीएम रह चुके हैं और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं। देखे गाजीपुर से सुजीत सिंह की रिपोर्ट 151164525
बाईट - अविनाश कुमार ( नवागत ) जिलाधिकारी गाज़ीपुर ।
20250428172230282271088.mp4

20250428172333144377882.mp4
20250428172335253150002.mp4
