फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रयागराज।नगर पंचायत कोराव अंतर्गत आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 को हजरत सैयद का उर्स मेला का आयोजन अबूस्वालेह दीवाना शाह बगदादी रहमतुल्ला अलैह का 32वां उर्स मेला का आयोजन किया गया है जिसमें जिला अपराध निरोधक कमेटी के वॉलिंटियर कोरांव थाना के बगल ड्यूटी पर उपस्थित रहे। जिसमें थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम सुदीप कुमार चिदानंद मिश्र दयाशंकर चंद्र प्रकाश सिंह रमाकांत सिंह निसार अहमद,मुकेश कुमार,सियाराम, रामचंद्र,कमलेश कुमार, रामानुज, संतोष कुमार जायसवाल विपिन कुमार सोनी खुर्शीद आलम।
