अमरपट्टी गांव में धर्मस्थल से दो बार लाउडस्पीकर हटवाए जाने के बावजूद तीसरी बार फिर से लाउडस्पीकर लगा दिया गया। इससे गांव में तनाव का माहौल है। अमरपट्टी गांव के निवासी राजपाल ने पुलिस को बताया कि तेज आवाज के कारण गांव के विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है, वहीं बीमार और बुजुर्ग नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चंदापुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। लाउडस्पीकर को तत्काल हटवाया जाए और उसे पुनः लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
