यूपी मऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशियेशन, मऊ द्वारा सेवानिवृत्त फार्मासिस्टो पी०एन०सिंह दुर्गविजय राय सुरेन्द्र प्रसाद व एस०के० निगम का विदाई/सम्मान समारोह हिन्दी भवन में किया गया। चिकित्सालय संचालन में फार्मासिस्टो की अहम भूमिका होती है। इस समय सरकार द्वारा अधिक कार्यक्रम संचालित है। इस हेतु सी०एच०ओ०/ए०एन०एम० आदि को लाजिस्टक एवं अन्य सामान उपलब्ध कराने की भी जिम्मेदारी होती है। चिकित्सालय में फार्मासिस्टो द्वारा मरीज व चिकित्सक के बीच सामन्जय बनाने में पी०आर०ओ० की भुमिका में होते है। उक्त उदबोधन आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राहुल सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।
विशिष्ट अतिथि डा० बी० के० यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा की यदि चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहता है, तो चिकित्सालय का संचालन सुचारू रूप से सम्पादित होता है।
उपरोक्त कार्यक्रम को गजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष व अविनाश सिसोदिया, मंत्री, राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद शिवकुमार सिंह, मंत्री एन०एम०ए० संघ बुद्धिमान विश्वकर्मा, अध्यक्ष, डी०पी०ए० मऊ महेन्द्र नाथ यादव आलोक राय अजीत यादव अजीत सिंह मो०शाबिर अरूण राय व अन्य फार्मासिस्टो द्वारा सेवानिवृत्त फार्मासिस्टो के संगठन के प्रति सर्मपण अपने कर्तव्यो का निर्वहन चिकित्सीय कार्यों में किये गये कार्यों की सराहना की। एस०एन०राय पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने बताया की फार्मासिस्ट कभी सेवानिवृत्त नही होता क्योकि उसके बाद भी जनसेवा अवसर प्राप्त रहता है।
कार्यक्रम का संचालन जनपदीय मंत्री सुनील राय द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त फार्मासिस्टों को अगंवस्त्र, पुष्पगुच्छ संगठन द्वारा भेट कर सम्मानित किया गया।
सभा के अन्त में राय द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि अन्य संगठन के पदाधिकारियो जनपद के समस्त फार्मासिस्टो व अधिकारियो का आभार व्यक्त किया गया। सोवनिवृत्त फार्मासिस्टों के अग्रिम कार्यकाल हेतु शुभकामनायें प्रेषित की गई। रिपोर्ट - परमात्मा नन्द सिंह 151173894
