काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब समिति की ओर से आयोजित शिविर में 20 लोगों ने कैंसर मरीजों के लिए प्लेटलेट्स का दान किया। होमी भाभा कैंसर अस्पताल में आयोजित शिविर में राजेश गुप्ता ने अपना 100वां डोनेशन किया। खास बात यह है कि उन्होंने ब्लड और सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एक साथ दान किया। शिविर में जौनपुर से डॉ. अंजू सिंह के साथ ही अमित जैन, अमित गुजरती, नीरज पारिख, आशीष केसरी, राजेश गुप्ता, गोपाल मुखर्जी, अभिषेक साहू आदि ने प्लेटलेट्स दान किया।
