ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या और उसकी जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में शिवपुर के थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई। अब एएचटीयू के प्रभारी विजय कुमार शुक्ला को शिवपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इस मामले में अपना दल (सोनेलाल) और अपना दल (कमेरावादी) के साथ ही सपा की तरफ से राजनीति की जा रही थी। भाजपा नेता भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अब थाना प्रभारी को लाइनहाजिर किया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। इसमें एडीसीपी वरूणा नीतू और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। एसआईटी ही मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना कराएगी। इस मामले के आरोपियों को चिन्हित करेंगे। कड़ी कार्रवाई भी होगी। उधर, मृत हेमंत के पिता ने कार्यालय जाकर पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा अधिवक्ता का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस आयुक्त ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर को गिरफ्तार करके भेजा गया था जेल
शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र हेमंत कुमार सिंह (18) की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर और नटिनियादाई निवासी रवि सिंह को गिरफ्तार किया करके जेल भेजा था। रवि सिंह ने ही हेमंत को अपने घर के पास कम्पाउंड में बने एक कमरे में बुलाया था। मृत के पिता और सिंधौरा थाना क्षेत्र के मरूई निवासी अधिवक्ता कैलाश चंद्र वर्मा ने मामले में रवि के साथ ही उसके दोस्त शशांक और किशन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था।
