शाम को या रात में अचानक बिजली गुल होने से शहर के मुख्य मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाइटें बंद हो जाती हैं। इससे अंधेरा हो जाता है। गाड़ियों की रोशनी के सहारे यहां लाइटें मिलती हैं। इसे देखते हुए मुख्य मार्गों पर सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, ताकि बिजली जाने पर मुख्य मार्गों पर प्रकाश बरकरार रहे। पहले चरण में वरुणा नदी से नदेसर, जेल रोड, कचहरी से आंबेडकर पार्क तक सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। इन लाइटों के बीच में बिजली से जलने वाली लाइटें भी लगाई गई हैं। सौर ऊर्जा वाली स्ट्रीट लाइटें अंधेरा होने के साथ रोशन हो जाती हैं। सुबह सूर्य की रोशनी मिलने पर अपने आप बंद हो जाती हैं। अभी मुख्य मार्गों पर इन दोनों लाइटों को लगाया जा रहा है। नगर निगम की ओर से शहर में 63 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जो बिजली से संचालित होती हैं। इनके अलावा नेडा की ओर से सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। अब तक सौर ऊर्जा से संचालित 275 लाइटें लगाई गई हैं। नगर निगम के अधिशासी अभियंता एके सक्सेना ने बताया कि सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटें नदेसर के पास लगाई गई हैं। बिजली गुल होने पर लोगों को पर्याप्त रोशनी मिलेगी। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं।
