बिहार समस्तीपुर । दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर मार्ग पर मधेपुर चौक के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर एक शिक्षिका बस्ती बढ़ाना मोहिउद्दीन नगर के रहने वाले प्राथमिक विद्यालय महिसारी यादव टोल की शिक्षिका कामिनी देवी की भी मौत, हादसे के बाद स्थानीय लोग हुए आक्रोशित, डायल-112 की टीम पर किया हमला, पुलिस ने आक्रोशितों को संभालने के लिये किया बल प्रयोग घटनास्थल पर दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा पहुंचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए लेकिन उग्र ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर पथराव की गई पुलिस के द्वारा भी लोगों को चिन्हित कर लिया गया सभी लोगों पर मामला दर्ज की जाएगी ऐसी जानकारी विवेक कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया। देखे धेपुरा से लालू यादव की रिपोट151116363
20250428100944070426603.mp4
20250428101314646772180.mp4
20250428101513991142214.mp4
