यूपी वाराणसी। थाना कपसेठी पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-39/2025 धारा 103(1)/238ए बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. अनिल कुमार बिन्द उर्फ अमित कुमार पुत्र रामबली बिन्द निवासी ग्राम कुरौना (उगापुर) थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष 2. नीरज कुमार उर्फ पिन्टू बिन्द पुत्र रमेश बिन्द निवासी ग्राम बरकी थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर कपसेठी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर निशानदेही पर एक अदद इम्पीरियल ब्लू स्मूथ विस्की की खाली बोतल, एक अदद पानी की खाली बोतल, एक अदद परिवार नमकीन का खुला पैकेट, तीन अदद प्लास्टिक की खाली गिलास एवं एक अदद निशान बना ईट का टुकड़ा तथा मृतक के शर्ट के टुकड़े व टूटे हुए बटन को बरामद किया।
25/26.04.2025 को थाना कपसेठी अंतर्गत ग्राम दिलावलपुर में नहर में एक अज्ञात शव मिलने पर पुलिस ने उसकी पहचान हेमंत बिंद पुत्र दीनानाथ बिंद, उम्र 24 वर्ष, निवासी बरकी के रूप में की। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। प्राप्त तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना के दौरान परिजनों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक कपसेठी द्वारा गठित पुलिस टीम घटना के खुलासे व प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तरी में लगातार प्रयासरत थी ।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिलावलपुर में शादी समारोह के दौरान शराब पीने को लेकर हुए विवाद में उन्होंने हेमन्त बिन्द पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। अपनी पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के इरादे से, उन्होंने उसके शव को पहलवान बाबा स्थान के पास नहर में फेंक दिया और उसका मोबाइल और मोटरसाइकिल भी वहीं छोड़ दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने स्टेशन पर पहुँचकर भागने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़ लिया।
