पचदेवरा। तिलक समारोह में शामिल होने आए मेहमानों को छोड़ने जा रहे युवक की कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार सवार एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि कार चला रहे युवक समेत तीन लोग घायल हुए हैं।
अनंगपुर निवासी सोमू सिंह (23) के चाचा संजीव सिंह के पुत्र शिवांशू का तिलक शुक्रवार रात अनंगपुर गांव में था। तिलक में शामिल होने के लिए उबरीखेड़ा निवासी बीपी यादव (38), सोमू के पिता की शाहजहांपुर में स्थित दुकान में काम करने वाला खेरिया सुल्तानपुर निवासी उमाकांत उर्फ पहाड़ी (51), फर्रुखाबाद के बक्शापुर निवासी डब्बू सिंह (24) भी आए थे।
शुक्रवार आधीरात के बाद लगभग ढाई बजे सोमू सिंह अपनी कार से इन लोगों को इनके गांव छोड़ने निकला था। पाली पचदेवरा मार्ग पर खेरिया पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर दस फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना में कार सवार चारों लोग घायल हो गए। उमाकांत उर्फ पहाड़ी को उसका भतीजा अंकुर मिश्रा मौके पर आकर घर ले गया। घर में कुछ देर बाद उमाकांत की मौत हो गई।
सोमू, बीपी यादव और डब्बू सिंह को परिजन शाहजहांपुर ले गए। यहां से सोमू को बरेली रेफर कर दिया गया, जबकि बीपी और डब्बू सिंह का उपचार शाहजहांपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि घटना संज्ञान में है। कार अनियंत्रित होने के कारण घटना हुई है।
