हरदोई मल्लावां। संडीला मार्ग पर बैलगाड़ी से जा रहे पुरवावां निवासी दंपती को वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।
पुरवावां निवासी सुंदरलाल (65) खेती करते हैं। शनिवार की सुबह लगभग चार बजे वह अपनी पत्नी कमलेश कुमारी (58) के साथ बैलगाड़ी से भूसा लेने खेत जा रहे थे। मल्लावां संडीला मार्ग पर बरुआबाग के पास किसी वाहन ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। घटना में बैलगाड़ी सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने कमलेश कुमारी को मृत घोषित कर दिया। सुंदरलाल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। मृतका की दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा दिग्विजय लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है।
थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। परिजनों से तहरीर ले ली गई है। दुर्घटना करने वाले वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
