मऊ । कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला फोरलेन के पास शनिवार की सुबह एक बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला की इसके जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के भिजवाया।
मृतका की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हकिकतपूरा निवासी जैबुनिशा(56)पत्नी अमीर हसन के रूप में हुई।बताया जा रहा है शनिवार की सुबह करीब नौ बजे वह अपने पति के साथ कोपागंज स्थित किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से आ रही थी।
अभी वह कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला स्थित फोरलेन से नीचे उतर रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने जोरदार पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमे महिला ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। घटना में बांया हाथ बुरी तरह टूट गया और कई जगह अंदरूनी चोटें आयी। उधर हादसे के बाद मौका देख कम उम्र का चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ फरार हो गए।
वहीं लोगो ने प्राइवेट वाहन से महिला को कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत एसओ कोपागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है, पुलिस वाहन और उस चालक की तलाश में जुटी है।
