फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया आजाद समाज पार्टी काशीराम के तत्वावधान में बाबासाहेब की जन्म जयंती पखवाड़े के रूप में मनाई गई महान समाज सुधारक भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती की समस्त भारतवासियों को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं अप्रैल 2025 को पखवाड़े के रूप में उज्जैन जिले की घटिया तहसील के उन्हेल कस्बे में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लाह से मनाई गई उन्हेल के ग्रामीण जनों में एससी एसटी ओबीसी ओर माइनॉरिटी ने बढ़ चढ़कर जयंती में हिस्सा लिया और एकता का परिचय दिया रैली में मौजूद पदाधिकारी मुख्य अतिथि प्रभु लाल मंडोर संभाग अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम उज्जैन और संभाग उपाध्यक्ष निर्भय सिंह चंद्रवंशी संभाग उपाध्यक्ष माधव लाल अहिरवार संभाग सचिव कनीराम जाटवा संभाग प्रवक्ता राजेश कुमार डाबी और जिला प्रभारी आशिक खान पठान ग्रामीण जिला अध्यक्ष राशिद शाह और ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मकवाना एवं जीवन डाबी फिरोज उद्दीन बहारुद्दीन कुरैशी व पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और वक्फ बिल के संशोधन के विरोध में राष्ट्रपति भारत सरकार को तहसीलदार महोदय के द्वारा ज्ञापन दिया गया और पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीदो को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई
देखे उज्जैन से कमल चौहान 7747926808
