फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी, गोरखपुर, सरदारनगर के खैराबाद में बिना मान्यता संचालित एक निजी स्कूल को बंद करने का बीईओ सरदारनगर ने नोटिस जारी किया है। बीईओ जितेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि एक शिकायत पर एमएलडी जीनियस एकेडमी खैराबाद विद्यालय का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वह विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक संचालित है। विद्यालय की मान्यता से सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं उपलब्ध नहीं है। एलडीएम जीनियस स्कूल के पास मान्यता का कागजात न होने पर विद्यालय प्रबंधन को एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि बिना मान्यता विद्यालय का संचालित होने आरटीई एक्ट 2009 का उलंघन है। विद्यालय प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया कि स्कूल को तत्काल बंद कर नामांकित छात्रों का नामांकन निकट के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराएं। जसवीर मोदनवाल
