बिहार के समस्तीपुर जिला के अंतर्गत हसनपुर जंक्शन पर अमृत भारत की सिटी बजते ही हसनपुर रोड जंक्शन स्टेेशन पर इन्तजार कर रहे लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गई।ज्यों ही ट्रेन स्टेशन पर रूकी, हसनपुर वासियों ने ताली बजा कर बीच अमृत भारत का स्वागत किया। इस दौरान युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।ट्रेन में चढ़ते ही लोगों के चेहरे से प्रसन्नता झलक रही थी।पहला दिन 13 यात्रियों ने टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया। इस बाबत टिकट प्रबंधक नेबताया कि 925 रुपये की बुकिंग हुई।अमृत भारत ट्रेन हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर 2 बजे कर 49 मिनट में पहुंची और 2 बजकर 51 मिनट में खुल गई। इससे पूर्व हसनपुर सकरी रेल परियोजना के बिथान स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन 12 बज कर 48 मिनट में हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। इसमें भी करीब 60 लोगों ने टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया। इस दौरान स्थानीय यात्रियों के चेहरे से स्पष्ट रूप से खुशी झलक रही थी। विथान स्टेशन से कई यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ हसनपुर तक का सफर किया और हसनपुर से टेम्पो बस पकड़ कर वापस बिथान गये। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विथान से ट्रेन परिचालन शुरू हुआ है।इसलिए वे इसका आनंद लेने के लिए हसनपुर तक आये थे। बिथान वासियों के लिए यह दिन यादगार रहेगा |मौके पर जिप सदस्य सुजीत सिंह, शिवचन्द्र यादव, अशोक यादव,रामसखा राय, प्रेमलाल यादव, गायत्री सिंह, मनोरंजन राय, संजय सिंह लल्लू आदि मौजूद थे।देखे समस्तीपुर से दिनेश पासवान की रिपोट 151130247

20250425185308221173658.mp4
20250425185320799142337.mp4
2025042518534733472681.mp4
20250425185357506143744.mp4
20250425185408205751086.mp4
2025042518572134136482.mp4