फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी हरदोई _हाई स्कूल इंटरमीडिएट का आज रिजल्ट घोषित होते ही जहां टॉप आने वाले छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं फेल हुए छात्रों में मायूसी नजर आई। बेनीगंज गांधी इंटर कॉलेज हाई स्कूल की छात्रा प्रतिष्ठा श्रीवास्तव ने स्कूल में 90.66 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। और एक किसान की बेटी होने और अपनी मेहनत पर काम करने वाली छात्रा ने कहा कि मैं एक दिन जिले का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं पिता आशीष चित्रांशी ने बेटी को प्रथम स्थान मिलने पर माला पहनाकर मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना की है। माता दीपशिखा अस्थाना ने बेटी की इस बड़ी सफलता पर हौसला अफजाई किया। सीबीजी इंटर कॉलेज आफ साइंस हाई स्कूल की छात्रा आस्था देवी ने 90.33% अंकों के साथ प्रथम दूसरे स्थान पर तन्मय तिवारी 87.33% अंक हासिल किया तीसरे स्थान पर निर्भय वर्मा 84.83%अंक हासिल किया। विद्यालय के ही कक्षा 12 की छात्रा नैंसी वैश्य ने 82.80% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरजेश तिवारी ने बच्चों की इस लगन मेहनत रिजल्ट परिणाम को लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रेषित की और उनका मुंह मीठा करवाया। कोटपाल सिंह आदर्श कन्या इंटर कॉलेज अटिया मझिगवां प्रधानाचार्य शिव शंकर वैश्य ने बताया इस बार हाई स्कूल का परसेंटेज 93% रहा इंटरमीडिएट का 82% रहा। हाई स्कूल के छात्र अभिनव मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे वहीं विद्यालय के ही इंटरमीडिएट के छात्र अरुण मौर्य प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हमारी ओर से शुभकामनाएं। पीयूष तिवारी 151131881
