फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा वाराणसी के द्वारा 2025--2026के लिए अपना 10 वाँ शपथ ग्रहण समारोह शहर के महमूरगंज स्थित बालाजी पैलेस में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल एवं विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल क प्रीति बजोरिया समाजसेवी संजय लोहिया अमित मोदी जैसा मोदी इशांक शाह आयुषी अग्रवाल सुरेश तुलस्यान उपस्थित थे। सभी अतिथियों व पूर्व अध्यक्षो रक्तदान वीर व सभी सयोजिकाओ को दुपट्टा एवम् उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रचलित किया गया। रविन्द्र गुप्ता 151009219

