फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया देवास अप्रैल को अमलतास अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग के अंतर्गत एक दिवसीय ईसीजी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के कोर्स डायरेक्टर डॉ. एच.एम.पी. सिंह, द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ईसीजी के बारे में जानकारी प्रदान करना, इसे कैसे पढ़ा जाना और सभी डॉक्टरो को इस जरुरी स्किल से दक्ष बनाना है इस कार्यशाला में आकस्मिक चिकित्सा विभाग, मेडिसिन विभाग सहित सभी विभागों के चिकित्सकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ईसीजी जैसे जीवनरक्षक विषय पर यह कार्यशाला एक अनूठा प्रयास रहा, कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को ईसीजी की बारीकियों, इसके विश्लेषण और आपातकालीन परिस्थितियों में इसके सही उपयोग पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। यह आयोजन यह सिद्ध करता है कि ईसीजी का ज्ञान हर विभाग के लिए अनिवार्य है। इस वर्क शॉप में अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ऐ.के. पिठवा, कार्यक्रम संचालक डॉ. अभय गुप्ता , मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश रोमडे , डॉ.शेलिना शेख, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मिश्रा एवं सभी विभाग के चिक्तिसक एवं पीजी डॉक्टर्स, छात्र उपस्थित थे | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की भविष्य में भी अमलतास अस्पताल इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा, जिससे चिकित्सा शिक्षा को और अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाया जा सके। कमल चौहान 7747926808
