फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल प्रदेश शिमला। रोहडू विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते नशे को देखते हुए गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिरगाव एंटी ड्रग्स फेडरेशन के द्वारा नशा निवारण कैंप लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएसपी रोहड़ू के द्वारा की गई। वही इस अवसर पर नशा निवारण स्टेट अवार्ड संगीता खुराना भी उपस्थित रही साथ में नगर पंचायत चिरगाव चेयरमैन सरला मेहता प्रिंसिपल चढ़गांव वीरेंद्र श्रीवास्तव एंटी ड्रग्स फेडरेशन फाउंडर मेंबर सुनील राजा और उपाध्यक्ष जीसेन देरवान अमित मोतियान मितला बिष्ट उपस्थिति रहे। वही डीएसपी प्रणब चौहान ने यहां पर बच्चों को नशे दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। वहीं उन्होंने बच्चों को कहा कि नशे से दूर रहकर खेल तथा पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें। प्रदीप कुमार ब्यूरो चीफ शिमला 151109037
