मध्य प्रदेश ग्वालियर। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में आग जनी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है। ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के महल गांव इलाके में आज दोपहर एक फर्नीचर गोदाम में एकाएक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंचा और करीबन दो गाड़ी पानी फेंक कर आग पर काबू पाया गया है। गोदाम से गैस सिलेंडर भी मिले हैं और अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो फिर बड़ा हादसा भी हो सकता था. जिस जगह घटना हुई है वहां पास में ही कहीं और गोदाम और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनी हुई है लेकिन गनी मत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के प्रथम दृष्टि कारणों में पता लगा है कि गोदाम के मीटर से शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग भड़की। फिलहाल आगजनी की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। देखे ग्वालियर से सोनू कौशल की रिपोर्ट 151170168
बाइट-जगदीश राणा,सहायक फायर ब्रिगेड, ऑफिसर,ग्वालियर
बाइट-दीपेंद्र शर्मा, गोदाम मालिक
2025042314350202881517.mp4
20250423143710435563865.mp4
20250423143803134861835.mp4
20250423144314605242716.mp4
