फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर। कभी जिन गलियों में किताबों की थैली थामे एक साधारण सा छात्र अपने भविष्य की तलाश में निकला था, आज वही उसकी उपलब्धि पर गर्व से झूम रहा है। जिले के शहजादपुर निवासी आयेंद्र कुमार ने यूपीएससी परीक्षा 2025 में 527वीं रैंक प्राप्त कर देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में अपनी जगह सुनिश्चित की हैआयेंद्र कुमार के पिता रमेश कुमार, एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे की शिक्षा और सपनों में कभी कोई कमी नहीं आने दी। उनके इसी समर्पण और आयेंद्र की अथक मेहनत ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सपनों की ऊंचाई परिवार की आय से नहीं, मन की सच्ची लगन से तय होती है।गौरतलब है कि आयेंद्र इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी यूपीएससी परीक्षा में चयनित हो चुके हैं, जिसमें उन्हें भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा कैडर प्राप्त हुआ था। वर्तमान में वे आंध्र प्रदेश में पदस्थापित हैं, और अब दूसरी बार परीक्षा देकर और बेहतर रैंक के साथ नई सफलता का कीर्तिमान रच डाला
अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ सुनील दुबे
