फास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल प्रदेश शिमला। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ सम्बन्ध जीईएनसी एवं बीएमएस का त्रैवार्षिक अधिवेशन बूंदी ( कोटा राजस्थान में होगा। अधिवेशन में मुख्यअतिथि ओम बिड़ला लोकसभा अघ्यक्ष होंगे। भामंस के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष व जीईएनसी प्रभारी एम पी सिहं अखिल भारतीय सगंठन मन्त्री बी सुरेन्दरन अखिल भारतीय उपाध्यक्ष निता चौबे राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ प्रभारी उन्नीथन उनीकृष्ण वशिष्ट अतिथि होंगे। अधिवेशन की अध्यक्षता महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा करेंगे। महासघं के अखिल भारतीय महामन्त्री विष्णु वर्मा 3 वर्ष के कार्यकाल की रिर्पोट कार्यक्रम उपलब्धियाँ अधिवेशन में रखेंगे। महासंघ के वित साचिव अमोद श्रीवास्तव वित रिर्पोट रखेंगे। हि० प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अघ्यक्ष चमन लाल कलवान पूर्व सगंठन मन्त्री एवं हिमाचल पैन्शनर महासंघ के प्रदेश महामन्त्री बृज लाल शर्मा ने एक प्रैस ब्यान में बताया कि हिमाचल से भी प्रदेश पदाधिकारी राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने राजस्थान जाएगे। अधिवेशन में राज्य कर्मचारीयों की मॉगों समस्याओं पर चर्चा होगी व प्रस्ताव भी पारित होंगे। जिनमें मुख्यतः देश के सभी कर्मचारीयों को पुरानी पैन्शन देने बोर्डो निगमों के कर्मचारीयों को भी पुरानी पैन्शन देने पुरे देश में एक समान वेतनमान भते सेवानिवृति पदौन्ति डीए व अन्य लाभ देने कैशलेश मेडिकल सुविधा देने अनुबन्धआऊटसोरस भर्ति पर रोक लगा कर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने व भविष्य मे नियमित भर्ति करने करूणामूलक के आधार पर आश्रितों को बिना शर्त अविलम्ब रोजगार देने, देश के सभी राज्यों में अस्थाई तोर पर भर्ति किए गये मल्टी टास्क वर्कर मल्टी परपज वर्करज पैरा कर्मचारी मित्र कर्मि सहायक अघ्यापक दैनिक भोगी अंशकालिन कर्मचारीयों को निति बनाकर नियमित करने कर्मचारीयों पैन्शनरो को उऩके संशेधित। वेतनमान के वकाया एरियर डी ए के एरियर केन्द्र समान डी ए संशोधित ग्रेजुअटी लिव इन केशमेन्ट का शीघ्र भुगतान आदि मॉगों पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित होगें। फास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्ट्रिक इंचार्ज शिमला प्रदीप कुमार 151109037
