हिमाचल प्रदेश, जिला हमीरपुर,आई o सी o डी o एस o सुजानपुर के सौजन्य से वृत बगेहड़ा तथा पंचायत बीड़ बगेहड़ा में पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विजय कुमारी ने इस पोषण पखवाड़े में महिलाओं को पोषण व साफ सफाई के बारे में जागरूक किया l

पोषण पखवाड़े का आयोजन 8 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक किया गया विजय कुमारी ने महिलाओं को बच्चों के 1000 सुनहरे दिनों व पोषण के वारे में जानकारी दी इस मौके पर स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना कुमारी,विजय कुमारी , वीना कुमारी व नीलम कुमारी मौजूद रहे l
रिपोर्ट अनूप कुमार, जिला इंचार्ज, हमीरपुर (हि. प्र.) 151121586