बिहार दलसिंहसराय। बड़ा हादसा दलसिंहसराय NH-28 पर ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर दर्जनों लोग घायल दलसिंहसराय में बड़ा हादसा, पावर ग्रिड के पास नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर, बेगूसराय से पटना जा रही थी बस, वहीं समस्तीपुर से बेगूसराय की तरफ जा रही थी ट्रक। ट्रक गड्डे में पलटी, 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों के मदद और प्रशासन की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय भेजी गई जहां प्राथमिक उपचार चालू कर दी गई है लोगों को कहना है की मोटरसाइकिल को बचाने को लेकर दोनों गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हुई जिसमें ड्राइवर दब गया था स्थानीय लोगों को मदद से ड्राइवर को बाहर निकल गई। देखे धेपुरा से लालू यादव की रिपोर्ट 151116363
20250422200040006676774.mp4
20250422200109267465141.mp4
20250422200151387750258.mp4
