आगरा। (बसई अरेला)। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना थाना बसई अरेला क्षेत्र के गुर्जा रामजस गांव से सामने आई है। यहां संपत्ति के बंटवारे के मामूली विवाद में एक कलयुगी पुत्र इस कदर अंधा हो गया कि उसने अपने ही जन्मदाता माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। बड़े बेटे दीपक और उसके देवर सियाराम ने मिलकर अपनी मां बिट्टी देवी और पिता पीतम सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडों के साथ-साथ कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बसई अरेला पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस बर्बरतापूर्ण कृत्य के संबंध में आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस घटना ने न केवल गुर्जा रामजस गांव बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। संपत्ति के मामूली विवाद में एक बेटे द्वारा अपने ही माता-पिता के साथ इस तरह की क्रूरता ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना समाज में रिश्तों के बदलते स्वरूप और में आ रही गिरावट का एक चिंताजनक उदाहरण है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के सही कारणों का पता चल सके।
