फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
लगातार नई ऊंचाई छू रहा सोना इस साल अक्षय तृतीया तक एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच सकता है। इस समय यह 96,000 रुपये से ऊपर है। पिछले साल अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने की कीमत में 32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
विश्लेषकों का कहना है कि इस साल की शुरुआत से ही सोने में तेजी लगातार बनी हुई है। हर तीसरे दिन इसने नई ऊंचाई छुआ है। अब यह एक लाख रुपये का स्तर छूने की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा वैशि्वक हालात में यह किसी भी दिन इस मनोवैज्ञानिक स्तर को छू सकता है। शुक्रवार को सोने की कीमतों में 6,250 रुपये की बड़ी तेजी देखने को मिली थी, जिससे यह पहली बार 96,000 रुपये को पार कर गया। दरअसल, कई देशों के बीच तनाव और अमेरिकी टैरिफ के कारण सुरक्षित मानी जाने वाली इस बहुमूल्य धातु की कीमतों में इस साल जबरदस्त तेजी दिखी है। सोना इस साल अब तक 22 फीसदी या 17,000 रुपये महंगा हो गया है। विश्लेषकों का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए, खुदरा कारोबारियों से लेकर खुदरा ग्राहकों में इस महीने भारी खरीदी देखी जा सकती है। ऐसे में मांग वृद्धि से कीमतें बढ़ सकती हैं। अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल को है। उसके बाद शादी-विवाह के भी शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। ऐसे में यहां से सोने में लगातार खरीदारी का रुझान बना रहेगा। 10 मई, 2024 को अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। अब यह 96,000 रुपये के पार पहुंच गया है। हाल के समय में रुपया भी डॉलर की तुलना में अच्छा खासा सुधरा है। डॉलर पर बन रहे दबाव की वजह से भी पीली धातु की कीमतों में तेजी आने की उम्मीद है।
छह साल में एक लाख को बनाया तीन लाख से ज्यादा
सोने ने अपने निवेशकों को छह साल में तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। 2019 में अक्षय तृतीया के दिन 10 ग्राम सोने का भाव 31,729 रुपये था। 2020 में यह अक्षय तृतीया के दिन 32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 46,000 रुपये के पार पहुंच गया। 2021 में 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 47,000 रुपये के पार तो 2022 में 6 फीसदी के उछाल के साथ पहली बार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। 2023 में 15 फीसदीके साथ सोना 60,000 रुपये के करीब और 2024 में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 73,000 रुपये के करीब पहुंच गया।
सोने ने अपने निवेशकों को पिछले 15 वर्षों में सालाना 10 फीसदी से ज्यादा की चक्रवृद्धि दर से रिटर्न दिया है। आगे भी इसमें तेजी बने रहने की उम्मीद है।
