फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा वाराणसी द्वारा आज लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ में श्री श्याम प्रभु के कीर्तन का आयोजन किया गया इस कीर्तन में बाबा का भव्य श्रृंगार इत्र की बौछार फूलों की होली तथा भजनों की अविरल धारा से बाबा को रिझाने का प्रयास किया गया कीर्तन के समापन पर सभी के लिए प्रसाद का आयोजन किया गया आज के इस कार्यक्रम में हमारी प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजुरिया उदय शाखा की अध्यक्ष कृतिका अग्रवाल, जया बासिया। श्वेता अग्रवाल, अन्नपूर्णा शाखा फाउंडर कनक खंडेलवाल, पूजा लोहिया एवं शाखा अध्यक्ष पूजा खेमका, सचिन, नैना जैन,, कोषाध्यक्ष प्रीति प्रहलादका शामिल रही। कार्यक्रम संयोजक स्वाति अग्रवाल एवं पूनम डोलिया कीं उपस्थिति रही। हमारे इस कार्यक्रम की शोभा एंबीशन स्कूल की प्रिंसिपल अंजू दुबे एवं गीता प्रेस की ओनर उमा खेमका भी शामिल हुई। भजनों की इस अविरल संध्या को सजाने के लिए एक उभरती कलाकार माधवी शर्मा ने बहुत ही सुंदर भजनों से हम सब का मन मोह लिया । रविन्द्र गुप्ता वाराणसी 151009219
