हरदोई । आर्यकन्या महाविद्यालय हरदोई में भाजपा एक राष्ट्र एक चुनाव संबंधी विषयक महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती अलका गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा हरदोई ने संबोधित किया । आर्यकन्या कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती सुमन वर्मा जी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई तथा कुशल संचालन डॉक्टर अंजू श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि गुप्ता ने कहा एक साथ चुनाव कराने से मतदाताओं के लिए सुविधा और आसानी सुनिश्चित होती है, मतदाता थकान से बचते हैं, तथा मतदान प्रतिशत में वृद्धि होती है।
एक राष्ट्र एक चुनाव से नीतियों में अधिक निश्चितता आएगी बार-बार चुनाव होने से अनिश्चितता का माहौल बनता है और इससे नीतिगत निर्णय प्रभावित हो सकते हैं। चुनावों के एक साथ होने से आर्थिक स्थिरता और विकास में वृद्धि होगी, जिससे व्यवसाय प्रतिकूल नीतिगत परिवर्तनों के भय के बिना निर्णय लेने में सक्षम होंगे। जब सरकार के तीनों स्तरों पर एक साथ चुनाव कराए जाएंगे, तो इससे उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला चक्र में व्यवधान से बचा जा सकेगा, क्योंकि इससे प्रवासी श्रमिकों को वोट डालने के लिए छुट्टी लेने से रोका जा सकेगा।
एक राष्ट्र एक चुनाव नीतिगत निष्क्रियता को रोकता है और शासन पर ध्यान केंद्रित बढ़ाता है।एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ कम होगा, क्योंकि इससे बीच-बीच में होने वाले चुनावों पर होने वाले व्यय का दोहराव नहीं होगा। एक राष्ट्र एक चुनाव के कार्यान्वयन से दुर्लभ संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग, पूंजी निवेश में वृद्धि और परिसंपत्ति सृजन होगा। एक राष्ट्र एक चुनाव चुनावी कैलेंडर को समन्वित करता है, जिससे शासन के लिए अधिक समय की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा नागरिकों को निर्बाध सार्वजनिक सेवा प्रदान की जा सकेगी। एक राष्ट्र एक चुनाव से चुनाव संबंधी विवाद और अपराध कम होंगे, जिससे अदालतों पर बोझ कम होगा। एक राष्ट्र एक चुनाव से प्रयासों का दोहराव टाला जा सकेगा तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा बलों का समय और ऊर्जा बचेगी। एक राष्ट्र एक चुनाव से चुनावों के दौरान अक्सर होने वाली सामाजिक असामंजस्यता और संघर्ष में कमी आएगी, क्योंकि चुनाव हर पांच साल में एक बार होते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मधुबाला , जिला मीडिया प्रभारी कविता टंडन ,जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमन सिंह आदि अन्य उपस्थित रहे। रिपोर्ट - शिवांशु सिंह 151125593
