वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष उत्सव के अन्तर्गत 28 अप्रैल को 'सर्व शिक्षा अभियान और भारत' विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता/संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष 25 दिसम्बर 2024 से 25 दिसम्बर 2025 तक मनाया जायेगा, जिसके तहत विश्वविद्यालय में उक्त कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने बताया कि आगामी महीनों में विश्वविद्यालय में अन्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
