आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में हुई दक्षता परीक्षा में मेधावियों का हुआ उत्साहवर्धन
दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करते मेधावी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। धधुआ गाजन स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल मे मेधा प्रोत्साहन दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया । पीटीएसई 2025 के तहत इस परीक्षा में विभिन्न विद्यालयो के छात्र एवं छात्राओ की उत्साहजनक सहभागिता दिखी। निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओ का आयोजन का उददेश्य सर्वश्रेष्ठ मेधावियो को छात्रवृत्ति के जरिए हौसला आफजाई प्रदान करना है। उन्होने कहा कि मेधावी छात्र एवं छात्राओं के पठन पाठन के वातावरण को मजबूत बनाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण में यह पहल सराहनीय है। विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने भी मेधावी छात्र छात्राओं को सफलता के टिप्स दिये। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनोज ओझा व संचालन उप प्रधानाचार्य अन्द्रि डिसिलुवा ने किया। इस मौके पर डॉ. सौरभ मिश्र, योगेन्द्र शुक्ल, गरिमा मिश्रा, महेन्द्र पाठक आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049
