फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी भारतीय एथलीट अविनाश साबले सत्र के पहले डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। साबले 26 अप्रैल को चीन के शियामेन में होने वाली डायमंड लीग में खेलेंगे और 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करने उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में ओलंपिक और विश्व चैंपियन मोरक्को के सूफियाने अल बक्काली भी हिस्सा लेंगे। साबले पिछले साल सितंबर में डायमंड लीग फाइनल के बाद पहली बार खेल रहे हैं। डायमंड लीग फाइनल में वह आठ मिनट 17.09 सेकेंड का समय निकालकर नौवे स्थान पर रहे थे।
पेरिस ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता केन्या के अब्राहम किबिवोत भी इसमें नजर आएंगे जिन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में साबले को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। 30 वर्ष के साबले पेरिस ओलंपिक में आठ मिनट 14.18 सेकेंड के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे। वह पेरिस ओलंपिक के टाइमिंग के आधार पर सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
फेडरेशन कप में हिस्सा नहीं लेंगे साबले
साबले कोच्चि में 21 से 24 अप्रैल तक होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे जो कोरिया में अगले महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में चयन के लिए आखिरी टूर्नामेंट है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एशियाई चैंपियनशिप में चयन के लिए सभी खिलाड़ियों का फेडरेशन कप में खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसमें उन्हें ही छूट मिली है जो विदेश में प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं या अभ्यास कर रहे हैं।
