बुलंदशहर। शहर में 70.48 करोड़ रुपये से 33 वार्डों में 211 किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। पांच वार्डों में काम शुरू करा दिया गया है। बाकी 28 वार्डों में जून से कार्य प्रारंभ होगा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में 12,800 किलोलीटर क्षमता के कुल छह ओवरहेड टैंक का निर्माण भी कराया जाएगा। दिसंबर 2026 तक का पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बुलंदशहर जोन पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत हो रहे काम के पहले चरण में नगर पालिका के वार्ड 17, छह, नौ, 31 और 32 में पेयजल लाइन बिछाने व दो ओवरहेड टैंक के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इस चरण में पांच वार्डों में कुल 38 किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन भी दिए जाएंगे। स्याना अड्डा स्थित एमआरएफ सेंटर के पास 2200 किलोलीटर और कांशीराम पार्क में 1500 किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक का निर्माण भी कराया जाएगा। इस योजना पर कुल 12.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर पालिका बुलंदशहर के एक, तीन, पांच और आठ वार्ड को छोड़कर शेष 28 वार्डों में कुल लगभग 174 किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद पेयजल आपूर्ति से वंचित 17 हजार उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाएंगे। अधिकारी टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में लगे हैं। योजना के तहत अंबा कालोनी में 1900 किलोलीटर, महिला थाना के पास 2300 किलोलीटर, मोहनकुटी स्थित एसटीपी के पास 2400 किलो लीटर और खालसा स्कूल के पास 2200 किलो लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक भी बनाया जाएगा। इस योजना पर 58.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पांच वार्डों में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि 28 वार्डों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। दिसंबर 2026 तक दोनों कार्यों को पूरा करने लक्ष्य रखा गया है। करीब 23 हजार उपभोक्ताओं को कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे। जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराया जाएगा।- आशीष खेवरिया, अधिशासी अभियंता, जल निगम गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान टूटी पेयजल लाइन नगर के मोहल्ला शास्त्रीनगर में मंगलवार को गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान पेयजल लाइन टूट गई। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद होने के साथ क्षेत्र के एक हजार से अधिक लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं मिली। नगर पालिका के जलकल विभाग के सहायक अभियंता अमित गौतम ने बताया कि पेयजल लाइन टूटने के कारण परेशानी हुई। कार्यदायी संस्था को फोन कर लाइन ठीक करने के निर्देश दिए हैं।