फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया
राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान उस वक्त झटका लगा जब उसके कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। दिल्ली और राजस्थान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से ठीक पहले वह रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
सैमसन को बल्लेबाजी के दौरान हुआ दर्द
दिल्ली ने राजस्थान के सामने 189 रनों लक्ष्य रखा। छठे ओवर में सैमसन को दिक्कत हुई और फिजियो उन्हें देखने के लिए मैदान पर आए। ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने विपरज निगम की गेंद पर शॉट लगाने का प्रयास किया। रिप्ले में दिखा की सैमसन को दर्द का अहसास हुआ। फिजियो ने उन्हें देखा और सैमसन ने ब्रेक के दौरान टेबलेट ली। उन्हें बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन एक गेंद बाद ही सैमसन ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। सैमसन ने 19 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।
चोट से जूझते रहे हैं सैमसन
सैमसन इस साल चोट से जूझते दिखे हैं। मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान सैमसन को बल्लेबाजी करते वक्त अंगुली में चोट लगी थी। इस कारण वह रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए नहीं खेल सके थे। सैमसन को सर्जरी करानी पड़ी थी और रिहैब प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की थी। आईपीएल 2025 के पहले तीन मैच में वह सिर्फ पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेले थे ऐर उनकी जगह रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी।
अगले मैच में कर पाएंगे वापसी?
राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जयपुर में होना है। अगर तब तक सैमसन फिट नहीं हो सके तो एक बार फिर पराग टीम की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं। आईपीएल 2025 के सात मैचों में सैमसन ने 37.33 के औसत और 143. 58 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली थी।
