बयाना- क्षेत्र में पेयजल संकट की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बयाना विधायक ऋतु बनावत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण कर , एक्सईएन करण सिंह मीना, एईएन मनेंद्र सिंह से चर्चा करते हुए जल आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ़ और नियमित बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। विधायक ने जल आपूर्ति के दबाव (प्रेशर), समयबद्ध वितरण और अंतिम छोर तक स्वच्छ जल पहुंचाया जाना सुनिश्चित करने के साथ ही, टंकियों की नियमित एवं अनिवार्य सफाई कराने के निर्देश दिए। तथा गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्होंने जल भंडारण और निर्बाध आपूर्ति के लिए आगे की रणनीति बनाने पर भी चर्चा की। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जल संकट जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं। विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
