*कासगंज l* जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों को अपनी फीस का निर्धारण कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा । शिक्षा समिति अध्ययन कर किताबों, स्टेशनरी और ड्रेस के रेट भी तय किए जाएंगे, जिससे अधिक शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों को किताबों और स्टेशनरी का कच्चा बिल नहीं दिया जाये साथ ही, सभी स्कूलों को सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं निर्धारित फीस से अधिक वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है। कासगंज में शिक्षा को व्यापार बनने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अब हर साल स्कूल यूनिफॉर्म नहीं बदली जाए।
उन्होंने कहा कि समस्त स्कूल ट्रस्ट के तहत एवं नियम अनुसार ही चलाएं जाए और शिक्षा को व्यापार नहीं बनाया जाना चाहिए। इस नियम का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिले में एक शिक्षा समिति का गठन किया जाएगा।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
