24 तक समस्या हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी बड़कोट। ग्रामीणों के हक हकूक व रियायती दर पर मिलने वाली देवदार की पीडी को लेकर वन विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने से गुस्साए क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में ग्रामीण डीएफओ कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। साथ ही 24 अप्रैल तक समस्या हल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट में बीते कुछ सालों से ग्रामीणों के हक हकूक व रियायती दर पर देवदार की पीडी नहीं मिलने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने बीते माह खरादी में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की थी। मंगलवार को बड़कोट बाजार से यमुनोत्री विधायक के नेतृत्व में जुलूस लेकर डीएफओ कार्यालय पहुंचे।
ग्रामीणों ने अपने हक हकूकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग के डीएफओ को ज्ञापन देकर मांग की है कि आने वाली 24 अप्रैल तक उनके हक हकूक बहाल किए जाए। इस मौके पर रविन्द्र सिंह चौहान, अजबीन पंवार, जोगेंद्र सिंह चौहान, दिनेश सिंह, जगमोहन राणा राजेन्द्र सिंह, बादर सिंह,प्यार सिंह, सकल सिंह, मुकेश ,कपिल ,रोहित, अनिल कुमार, प्रेम पयाल मौजूद रहे।