मध्य प्रदेश ग्वालियर । डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयंती है ऐसे में जहाँ पूरे विश्व में उनके अनुयायी उनके जन्मदिन के मौके पर याद कर रहा है तो वहीं देशभर में उनके जन्म दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है.. मध्यप्रदेश में ग्वालियर के फूलबाग स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में समाजवादी पार्टी के द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, और कहा कि देश संविधान से चलता है समाजवादी पार्टी संविधान को बचाने के लिए हर तरीके से लड़ाई लड़ती रही है और लड़ती रहेगी, देश संविधान से चल रहा है फिर भी संविधान के अनुरूप लोगों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल सुमित साहू की रिपोट 151172383

20250415110710763423111.mp4
20250415110812171484716.mp4
20250415110846891515325.mp4