पश्चिम बंगाल खड़गपुर। 14/04/2025 शाम को रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में अंबेडकर जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के द्वारा खड़गपुर डिवीजन में करवाया गया। खड़गपुर डिविजन के ADRM मनीषा गोयल मौजूद रहे । ईएसएस एसोसिएशन के खड़गपुर विभाजन के सचिव अमित कुमार मंडल और अध्यक्ष एस ईश्वर राव रहे बाबा अम्बेडकर की 134 वा जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बाबा अम्बेडकर की कहानी नाटक के द्वार लोगो को दिखाई गई | और आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में खड़गपुर रेल मंडल के कई और अधिकारी मौजुद थे। देखे पश्चिम बंगाल से स्टेट इंचार्ज वीरू सिंह की रिपोट 151108769
