फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी बदायूं। सुंदरकांड आयोजन समिति बिसौली द्वारा नगर के अग्रवाल धर्मशाला में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम आचार्य कृष्ण शर्मा द्वारा बालाजी महाराज का पूजन कराया गया राम प्रकाश गुप्ता राम जी तथा अनुज शर्मा द्वारा सुंदर कांड का आयोजन पाठ पूर्ण किया गया इसके उपरांत बजरंग बाण तथा हनुमान अष्टक का पाठ किया गया रामप्रकाश राम ने हनुमान जी के भजनों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया उपस्थित भक्तों ने तालिया के साथ राम नाम कीर्तन का आनंद बहुत प्यार से लिया महोत्सव में गुणी स्थित बलदेव धाम के पीठाधीश्वर ललितेश्वरानंद जी महाराज का भी आगमन हुआ इसी बीच समाजसेवी राव गौरव यादव सुशील उपाध्याय अध्यक्ष उज्जवल सोनी नितिन मिश्रा मनु शर्मा हिमांशु उपाध्याय आदि भक्त उपस्थित रहे। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज शिव ओम बिसौली 151082090
